मंगलवार, 3 मई 2016

Shayari part 93

1. दिल में है जो दर्द वो दर्द किसे बताएं!
हंसते हुए ये ज़ख्म किसे दिखाएँ!
कहती है ये दुनिया हमे खुश नसीब!
मगर इस नसीब की दास्ताँ किसे बताएं!

2. दिल के टूटने से नही होती है आवाज़!
आंसू के बहने का नही होता है अंदाज़!
गम का कभी भी हो सकता है आगाज़!
और दर्द के होने का तो बस होता है एहसास!

3. काश यह जालिम जुदाई न होती!
ऐ खुदा तूने यह चीज़ बनायीं न होती!
न हम उनसे मिलते न प्यार होता!
ज़िन्दगी जो अपनी थी वो परायी न होती!

4. कलम हाथ में आकर बोली कुछ लिख दे।
फिर मैंने सोचा क्या लिखूं आज कुछ खास।
रंजिश लिखूं तो कुछ फायदा नहीं है।
फिर दिल ने कहा चल मुहब्बत लिख दे।।

5. हर वक्त गुल बनकर मुस्कुराना जिन्दगी
है,
मुस्कुराकर गम भुलाना जिन्दगी है,
जीत कर मुस्कुराऐ तो क्या मुस्कुराऐ,
हार कर मुस्कुराना जिन्दगी है....

6. जो मुस्कुरा रहा है, उसे दर्द ने पाला होगा…
जो चल रहा है, उसके पाँव में छाला होगा…
बिना संघर्ष के इन्सान चमक नही सकता, यारों…
जो जलेगा उसी दिये में तो, उजाला होगा…

7. हिम्मत मत हार रख हौसला वो मंजर भी आएगी,
प्यासे के पास चल के खुद समंद्र भी आयेगा,
यूँ थक हार कर ना बैठ ऐ- मंजिल के मुसाफिर,
मंजिल भी मिलेगी और मिलने का मजा भी आयेगा..

8. दावा है मेरा सर्द हवाए भी भरी सर्दी मैं तुझको गर्माहट देगी....
"शर्त इतनी सी हे"
मेरे दोस्त किसी बेबस,लाचार,गरीब को अपनी चादर उड़ा के तो देख....!!!!!

9. कोई आँखों से बात कर लेता है;
कोई आँखों में बात कर लेता है;
बडा मुश्किल होता हैं जवाब देना यारों;
जब कोई इंग्लिश में बात कर लेता है।

10. कांटों पर चलने वाले अपनी मंजिल पर जल्दी पहुँचते हे,
क्योंकि कांटे कदमो की रफ्तार बढ़ा देते हे..